सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित किस्टाराम थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। छोटेकड़वाल के जंगलों में की गई छानबीन के दौरान, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियार और विस्फोटक सामग्री की खोजबीन की। बरामद किए गए सामान में एक भरमार बंदूक, डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर, पटाखे, स्पीकर, बैटरी और नक्सली बैनर शामिल हैं।
इसके अलावा, चिंतागुफा थाना क्षेत्र के पांतादुलेड़ में भी सुरक्षा बलों ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। उन्होंने नक्सलियों द्वारा लगाए गए छह किलो वजनी पाइप बम को ढूंढ निकाला और बम निरोधक दस्ते ने उसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।
सुरक्षा बलों ने किस्टाराम थाना क्षेत्र के डब्बामरका कैंप और 208 कोबरा वाहिनी की टीम के साथ मिलकर छोटेकेड़वाल, सिंगनमड़गू, कामाराम और आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। सुबह करीब 7 बजे, जैसे ही सुरक्षा बल छोटेकेड़वाल के जंगल में पहुंचे, नक्सली अपनी गतिविधियों को देखकर भाग गए। सर्चिंग के दौरान, नक्सलियों के ठिकाने से छिपाए गए हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई।मंगलवार को, कोंटा और किस्टाराम क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर, सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम ने दुलेड़ और मुकराजकोण्डा क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान, पांतादुलेड़ के पास एक छह किलो का पाइप बम बरामद किया गया, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।