BIG BREAKING: साबरमती एक्सप्रेस हादसे का शिकार, 22 डिब्बे बेपटरी, कई ट्रेनें कैंसिल

उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश में 17 अगस्त की सुबह साबरमती एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. इस ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस का इंजन सुबह 2.35 बजे कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकरा गया. जिसके बाद इसकी बोगियां पटरी से उतर गईं. शुरुआती जांच के मुताबिक, रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं मिला है.
कानपुर सिटी ADM राकेश वर्मा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि 22 बोगियां पटरी से उतरी हैं. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को बस से वापस स्टेशन भेजा जा रहा है. एक मेमो ट्रेन भी यहां आ रही है.

हादसे को लेकर ट्रेन के ड्राइवर(लोको पायलट) ने बताया कि प्रथम दृष्टया बोल्डर के इंजन से टकराने की वजह से ये हादसा हुआ है. क्योंकि जैसे ही बोल्डर इंजन से टकराया. वैसे ही इंजन का कैटल गार्ड मुड़ गया.

साबरमती एक्सप्रेस के डिरेलमेंट के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसके साथ ही इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों को दूसरे रुट से चलाया जा रहा है.

रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर:प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015मिर्जापुर 054422200097इटावा 7525001249टुंडला 7392959702अहमदाबाद 07922113977बनारस सिटी 8303994411गोरखपुर 0551-2208088लखनऊ 9794838237वाराणसी: 8887255804

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल:(1) 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.24(2) 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24(3) 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24(4) 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.24(5) 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24(6) 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24