दुर्ग । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी विभाग की ओर से 15 अगस्त को गश्त के दौरान विकाखण्ड धमधा के ग्राम .धौराभाटा में अवैध शराब की सूचना पर त्वरित व विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी रोशन साहू पिता शांतिलाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी धौराभाटा से एक प्लास्टिक बोरी में 46 नग पाव मध्यप्रदेश निर्मित गोवा स्प्रिट ऑफ स्मूथनेस गोवा व्हिस्की (नॉन ड्यूटी पेड) शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार नेताम द्वारा विवेचना में लिया गया है। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में गश्त के दौरान आरोपी मुरली सहानी पिता शिवनाथ सहानी निवासी शीतला मंदिर के पास केम्प 2, छावनी से 35 नग मसाला पाव शराब सहित एक एक्टिवा स्कूटी सीजी 07 एलजे 4251 से जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुप्रिया शर्मा के द्वारा विवेचना में लिया गया है।