नेशनल लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ली बैठक

छत्तीसगढ़ दंतेवाडा

दंतेवाड़ा । विगत दिवस जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार होता द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा एवं बाह्य न्यायालय में पदस्थ न्यायिक अधिकारीगण की आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 21 सितम्बर 2024 की तैयारी के संबंध में बैठक लिया गया।

बैठक में समस्त न्यायालयों में लंबित सिविल, दांडिक, पारिवारिक, मोटर दुर्घटना दावा,चेक बाउंस एवं बीमा से संबंधित प्रकरणों को आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में रखने एवं प्रिसीटिंग कर समझौता के लिए पक्षकारों को तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण प्रधान, दीपक देशलहरे, शैलेश शर्मा, शांतनु देशलहरे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डी पी सिंह दांगी, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शांति प्रभु सचिव अपूर्वा दांगी तथा वर्चुअली रूप से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ताजुद्दीन आसिफ बीजापुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गीतेश कुमार कौशिक सुकमा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार दुबे बचेली उपस्थित रहे।