आजादी के 78वें जश्‍न में डूबा देश, पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्‍मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय

देश आज आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री राजघाट पर पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। लाल किले पर होने वाले मुख्‍य कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट कर देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्‍होंने लिखा, ‘सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!’

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्‍स हैंडल पर लिखा, आज का दिन सभी भारतवासियों के लिए राष्ट्र के प्रति निष्ठा, कर्त्तव्य व शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन है। उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूँ, जिन्होंने देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाने के लिए योगदान दिया। आइए, आज हम सभी भारत को विश्व में सबसे आगे ले जाने का संकल्प लें और आजादी के नायकों के सपनों के भारत का निर्माण करें।’