जिले के 147 श्रद्धालु राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम रवाना

0
35
The MLA started the Pragati Yatra https://khaskhabar.news
The MLA started the Pragati Yatra

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा जिले के स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है। रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा योजना 2024 के तहत विशेष ट्रेन द्वारा अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए जिले के 147 श्रद्धालु रवाना हुए। जिसमें सूरजपुर से 54, रामानुजनगर से 28, प्रतापपुर से 33, ओड़गी 28 तथा 4 शामिल हैं।