स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित

0
40
The MLA started the Pragati Yatra https://khaskhabar.news
The MLA started the Pragati Yatra

महासमुंद । राज्य शासन की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिसके फलस्वरूप कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने उक्त शुष्क दिवस में जिले की समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट, प्रीमियम मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल. 3 सपना बार एण्ड रेस्टोरेंट, देशी मदिरा भण्डारण भाण्डागार महासमुंद तथा देशी, विदेशी, कम्पोजिट आहातों को बंद रखने आदेशित किया है। उक्त दिवस में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।