CM साय की फर्जी FACEBOOK आईडी बनाकर किया गलत इस्‍तेमाल, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले शख्‍स साहूकार खान को पुलिस ने राजस्‍थान के अलवार से गिरफ्तार किया है। रायपुर की सिविल लाइन थाना में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़े चेहरों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसका गलत इस्‍तेमाल करता था।

रायपुर पुलिस ने बताया कि साहूकार खान नाम का यह 40 वर्षीय राजस्‍थान के अलवर का रहने वाला है। साहूकार बड़े चेहरों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसका दुरुपयोग करता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल वह इस अपराध को अंजाम देने में करता था।

राजस्थान के अलवर से आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गहन जांच के बाद आरोपी की पहचान की और राजस्थान के अलवर में उसे ट्रेस कर गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले का राजफाश हो गया, लेकिन पुलिस अब भी अन्य संभावित मामलों की जांच कर रही है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा सकें।

जानिए क्‍या है पूरा मामला

बीते एक अगस्‍त को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट की खबर सामने आई। आरोपी सीएम साय की फर्जी फेसबुक अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा था। साथ ही लोगों को मैसेज भी भेज रहा था।