बिलासपुर । बीमार रेलवे कर्मी को अनफिट का सर्टिफिकेट दिलाकर उसकी नौकरी बेटे को दिलाने झांसा देकर महिला से तीन लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अब आरोपित एम्बुलेंस चालक महिला को धमकी दे रहा है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
सिरगिट्टी क्षेत्र के लोको कालोनी रहने वाली पी गौरी गृहणी हैं। उनके पति पी मुरली रेलवे में ट्रैकमैन हैं। महिला ने बताया कि उनके पति की तबीयत नवंबर 2021 में खराब हो गई थी। इसके कारण उन्होंने पति को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान उनकी पहचान रेलवे अस्पताल के एम्बुलेंस ड्राइवर विजय विल्सन से हुई। उसने महिला को पति को अनफिट कराकर नौकरी बेटे को दिलाने की बात कही। इसके लिए उसने तीन लाख रुपये मांगे। पति की तबीयत देखते हुए महिला रुपये देने राजी हो गई। महिला ने उसी महीने एम्बुलेंस ड्राइवर को घर पर बुलाकर रुपये दे दिए। इस दौरान महिला के भाई और परिचित भी वहां पर मौजूद थे। करीब छह महीने बाद उनके पति की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके कारण उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी होने पर ड्राइवर ने और 60 हजार रुपये मांगे। साथ ही जल्द ही उनके बेटे की नौकरी लगा देने की बात कही। इधर इलाज के बाद महिला के पति स्वस्थ हो गए। उन्होंने अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली। महिला ने एंबुलेंस ड्राइवर से अपने रुपये वापस मांगे। तब वह टालमटोल करने लगा। बाद में वह महिला को धमकी देने लगा। महिला ने पूरे मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।