स्कूल को बम से उड़ाने की धमकीः ब्लैकबोर्ड पर लिखा- 15 अगस्त से पहले फटेगा

0
33
Breaking: Collector served notice to PWD SDO
Breaking: Collector served notice to PWD SDO

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सरकारी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अज्ञात आरोपी ने स्कूल की खिड़की से अंदर घुसकर ब्लैकबोर्ड पर लिखा है कि ‘मैं इस गांव के सभी स्कूल को नष्ट कर दूंगा, बोइरडीह में एक भी स्कूल नहीं रहेगा, मैं प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर स्कूल का नामों निशान मिटा दूंगा, तीनों स्कूल में 15 अगस्त से पहले बम फटेगा, तैयार रहें’।

इसकी जानकारी बोइरडीह स्कूल के प्रधान पाठक ने स्कूल समन्वयक झनझन पटेल और सरपंच मोतीलाल चौहान को दी। इसके बाद बरमकेला पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। दो दिन पहले ही स्कूल से करीब 5 किलोमीटर दूर कांग्रेस नेता की हत्या हुई थी।

बम से उड़ाने की धमकी का पहला मामला

बरमकेला क्षेत्र में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का यह पहला मामला है। इससे पहले स्कूलों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन इस प्रकार से धमकी का मामला सामने नहीं आया था। इसीलिए बारीकी से जांच की जा रही है ताकि आरोपी का पता चल सके।

क्षेत्र में दहशत का माहौल

बरमकेला क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बता दें कि इस स्कूल से करीब 4 से 5 किलोमीटर दूरी पर 2 दिन पहले कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, धमकी वाले मामले में पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।