नेशनल हाइवे में 7 मवेशियों की मौत

0
31
The MLA started the Pragati Yatra https://khaskhabar.news
The MLA started the Pragati Yatra

गरियाबंद । मैनपुर-गरियाबंद नेशनल हाइवे 130 सी पर बीती रात अज्ञात वाहन ने आठ मवेशियों को बुरी तरह रौंद दिया. घटना की जानकारी लगते सुबह से मौके पर भीड़ लगी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, मैनपुर से 3 किमी दूर नेशनल हाइवे 130 सी मुख्य मार्ग पर ग्राम गौरघाट तहसील कार्यालय के सामने अज्ञात वाहन ने 8 मवेशियों को रात के समय कुचलते हुए भाग निकला. दुर्घटना में सात मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है ।