ग्वालियर। शहर के सिटी सेंटर स्थित वुड्स रेसीडेंसी हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली इंडियन बैंक की महिला क्लर्क ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह रातभर घर से गायब रही थी। इस पर ससुर ने माता-पिता को बुलवाया। जब माता-पिता ने टोका तो बहस बढ़ी और महिला कमरे के अंदर चली गई।
महिला ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह रातभर कहां थी, किसके घर थी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है। सिरोल थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।
दो बच्चे हैं महिला के
सिरोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित वुड्स रेसीडेंसी में रहने वाली सोनाली उर्फ समीक्षा पत्नी स्व.बनवारीलाल साहू इंडियन बैंक में क्लर्क थी। सोनाली के दो बच्चे हैं। दोनों बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर वह अपनी सास से यह कहकर गई थी कि उसकी बुआ मायके में आई हैं। उनसे मिलने के लिए जा रही है।
सास का फोन भी नहीं उठाया
सोनाली का मायका हजीरा में ही है। शाम काे वह मायके गई, इसके बाद घर लौटकर नहीं आई। सास ने कई फोन किए, लेकिन फोन नहीं उठा। अगले दिन दोपहर तक घर नहीं पहुंची। इस पर सोनाली की सास ने अपने पति को बताया। वह भी पिछोर में नौकरी करते हैं। वह पिछोर से ग्वालियर आए।
माता-पिता को लगाया फोन
इसके बाद सोनाली के माता-पिता से फोन पर बात की और पूछा कि सोनाली मायके गई है या नहीं। तब पता लगा कि सोनाली मायके आई ही नहीं। इसके बाद सोनाली के पिता ने फोन किया तो उसने घर होने की बात कही। उन्हें कुछ गड़बड़ लगी तो माता-पिता घर पहुंच गए।
गायब होने की वजह पूछी तो हुई बहस
यहां सोनाली आ गई और उससे रातभर गायब रहने की वजह पूछी। इसी बात पर बहस हुई तो सोनाली अपने कमरे में चली गई। यहां उसने फांसी लगा ली। दरवाजा तोड़कर यह लोग अंदर घुसे तो फांसी के फंदे पर लटकी थी। तुरंत फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया।