कलेक्टर की उपस्थिति में गार्डन कीपर विषय पर दिया गया प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ राजनांदगांव

राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल की उपस्थिति में विगत दिनों राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में गार्डन कीपर विषय पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गार्डन कीपर रोजगार प्राप्त करने का एक बेहतर विकल्प है। प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षणार्थी एक बेहतर आदर्श नर्सरी की स्थापना भी कर सकते है। कलेक्टर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से गार्डन कीपर विषय पर मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने कहा।

कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गुंजन झा ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में गार्डन कीपर विषय पर 35 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित कर उनके कौशल का विकास करना है। प्रशिक्षण के माध्यम से 25 युवाओं को गार्डन कीपर विषय पर कौशल प्रशिक्षण दिया गया। केन्द्र की प्रमुख डॉ. गुंजन झा द्वारा फल उद्यान की स्थापना के लिए स्थल व फलों का चुनाव, ले-ऑउट प्रारंभिक तैयारियां एवं प्रायोगिक रूप से ग्राफ्टिंग करने की विधि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। कृषि महाविद्यालय सुरगी के वैज्ञानिक (फल विज्ञान) डॉ. अभय बिसेन द्वारा फलदार वृक्षों को ग्राफ्टिंग द्वारा तैयार करना एवं फलों में इनार्च वेज और क्लेफ्ट ग्राफ्टिंग के संबंध में जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. योगेन्द्र श्रीवास द्वारा नर्सरी प्रबंधन, बेड बनाना, बीज प्रर्वधन, कटाई-छटाई जैसे अन्य विषयों पर प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अंजली घृतलहरे, डॉ. अतुल डांगे, मनीष सिंह, आशीष शुक्ला, जितेन्द्र मेश्राम द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।