विशेष शिक्षक भर्ती हेतु दावा आपत्ति 26 जुलाई तक आमंत्रित

0
29
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked https://khaskhabar.news/
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked

कोरबा I जिले में दिव्यांग बच्चों हेतु 50 सीटर बाधारहित आवासीय छात्रावास में बच्चों की शिक्षा, प्रशिक्षण, थेरेपी एवं अन्य सुविधा प्रदान करने हेतु विभिन्न पदों पर एकमुश्त मानदेय पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। आवेदक जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in पर सूची का अवलोकन कर सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि विशेष शिक्षा भर्ती हेतु जारी पात्र/अपात्र सूची के संबंध में आवेदकों से दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। आवेदक 26 जुलाई 2024 तक परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा में कार्यालयीन समय में समुचित दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होकर दावा-आपत्ति जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदनों के अपात्रता के कारणों के अंतर्गत राज्य का मूल निवासी न होना, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन न होना, आर.सी.आई. पंजीयन/फिजियोथेरेपी काउंसिल से पंजीयन का न होना, आवेदित पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता न होना, आवेदित पद हेतु विशेष शिक्षा बीएड/डीएड न होना, अभ्यर्थियों की आयु वांछित आयु सीमा से कम/अधिक होना तथा पद अनुरूप विशेष शिक्षा में बीएड (स्पेशलाइजेशन) न होना आदि शामिल हैं।