वन अधिकार पत्र हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित

0
40
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked https://khaskhabar.news/
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked

कोरबा 16 जुलाई I विकासखण्ड पाली के ग्रामों से वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत 487 वन अधिकार पत्र हेतु दावे प्राप्त हुए हैं जिनका वनाधिकार पत्र तैयार किया जाएगा। किसी व्यक्ति/समुदाय/संस्था को इस पर आपत्ति है तो 15 दिवस के भीतर कार्यालय आदिवासी विकास विभाग कोरबा में उपस्थित होकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। निराकरण पश्चात् वनाधिकार पत्र जारी करने की कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त अवधि के पश्चात् प्राप्त दावे पर विचार नहीं किया जाएगा। सूची का अवलोकन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा के सूचना पटल पर किया जा सकता है।