डीईओ का ट्रांसफर, देखें आदेश…

0
37
Big breaking: District Education Officer suspended https://khaskhabar.news
Big breaking: District Education Officer suspended

रायपुर । शिक्षा विभाग में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। बलौदाबाजार के जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय का रायगढ़ तबादला किया गया है। वहीं अब जिले में शिक्षा विभाग की कमान विजय कुमार लहरे संभालेंगे। इसका आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया है। बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी बनने से पहले विजय लहरे नवागढ़ जांजगीर चांपा में बीईओ थे।