11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन

अंबिकापुर छत्तीसगढ़

अम्बिकापुर । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सरगुजा में 27 जून से 10 जुलाई 2024 तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा आयोजित किया गया। अब 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन शुरू किया गया है, जो 24 जुलाई 2024 तक आयोजित होगा। इस वर्ष जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 2024 का स्लोगन ‘‘विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान’’ निर्धारित किया गया है। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु प्रति वर्ष जनजागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता के निर्देशन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसमें उन दंपति को लक्ष्य के रूप में रखा जाएगा, जिन्होंने अभी-अभी संतान हुई है। इन्हें अस्थाई तौर पर गर्भनिरोधक और परिवार पूरा होने पर नसबंदी जैसे परिवार नियंत्रण उपायों की जानकारी दी जाएगी।