शराब दुकान के पास मिली युवक की लाश

0
39
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked https://khaskhabar.news/
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked



कोरबा।

कुसमुंडा थाना क्षेत्र के देशी शराब दुकान के पास उस समय हड़कंप मच गया जब मदिरा खरीदने पहुंचे लोगों ने एक युवक का शव देखा। जिसकी सूचना तत्काल कुसमुंडा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर युवक की शिनाख्त कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि मृतक पंप हाउस क्षेत्र का रहने वाला है। जो अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 बीएल 1349 से कुसमुंडा आया हुआ था। शाम को कुछ लोगों ने उसे शराब दुकान के पास मदिरा सेवन करते हुए देखा था। बहरहाल उसकी मौत किन परिस्थितियों और कारणों से हुई है इसकी विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है।