Jio और Airtel के रिचार्ज प्लान आज से करेंगे और ज्यादा बटूवे खाली

राष्ट्रीय



जियो ने जून में 27 प्रतिशत बढ़ाई थी कीमत, एयरटेल के प्लान भी 10 से 20 प्रतिशत महंगे

टेक्‍नोलॉजी डेस्‍क।
देशभर में आज से बात करना महंगा हो गया है। कस्‍टमर्स को फोन रिचार्ज करवाने के लिए अब अधिक जेब ढीली करना होगी। पिछले दिनों जहां जियो ने कीमतों में 27 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की थी, तो वहीं, बीते शुक्रवार को एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे।
जियो ने अपने आधा दर्जन मंथली प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 239 रुपये वाले प्लान की कीमत 299 रुपये कर दी गई है। जबकि, 155 रुपये वाला प्लान अब 209 रुपये का हो गया है। 299, 349 और 399 रुपये वाले प्लान्स की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी द्वारा 2 जीबी और उससे ज्यादा वाले प्लान में Unlimited 5G सर्विस दी जाएगी। बता दे कि जियो कंपनी ने करीब ढाई साल बाद प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है।