5 जवान शहीद: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया दुख, सोशल मीडिया पर लिखा…शहादत की खबर अत्यंत दुःखद है

0
30
Raipur, Dec 15 (ANI): Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai chairs a meeting with secretary-level officers of various departments, in Raipur on Thursday. (ANI Photo)


नई दिल्‍ली ।
लद्दाख में नदी पार करते समय एक टैंक दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। हादसे में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है। इधर 5 जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी दुख जताया है। विष्णुदेव साय ने जवानों की शहादत पर सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि, लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में सेना के 5 जवानों की शहादत की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शहीद जवानों के परिजनों के साथ है। ॐ शांति।