किरारी (बा) में छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर मनाया गया प्रवेश उत्सव

0
43

सक्ती I शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी (बा) में आज दिनाँक 29.06.2024 को शाला प्रवेश उत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया इस उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गोविंदा साहू एवं अध्यक्ष श्री राम सिंह गोंड सहित अन्य पालक गण उपस्थित थे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर पुस्तकों का वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोविंदा साहू एवं संस्था के प्राचार्य के वी रम न ने छात्र ,छात्राओं को अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आप रोज स्कूल आकर अपने माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया इस अवसर पर शाला परिवार से अल्पना सिंह, आर पी साहू, ललिता राठौर, कमल टोप्पो, नवीन चन्द्र राठौर, निर्मला कंवर डी के साहू रश्मि बघेल, किशन रात्रि, पी एल रात्रि, जयंत यादव, सीबी कुमारी दुखनि बाई सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे.