नए जिलों पर फैसले के लिए एक और कमेटी

0
30
The MLA started the Pragati Yatra https://khaskhabar.news
The MLA started the Pragati Yatra


गहलोत राज में बने जिलों पर कैबिनेट सब-कमेटी को देगी रिपोर्ट

3 संभागों की भी होगी समीक्षा

जयपुर।
गहलोत राज में बने 17 नए जिलों और 3 संभागों पर फैसले के लिए अब राज्य सरकार ने एक और कमेटी बनाई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में जिलों के पुनर्गठन पर एक समिति के गठन को मंजूरी दी है। पूर्व आईएएस ललित के पंवार की अध्यक्षता में गठित यह कमेटी नए जिलों के रिव्यू के लिए बनी कैबिनेट सब-कमेटी को रिपोर्ट देगी।
दरअसल, गहलोत राज में बने जिलों की उपयोगिता पर बीजेपी ने सवाल उठाए थे। भजनलाल सरकार ने 12 जून को नए जिलों के रिव्यू के लिए उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के संयोजन में कैबिनेट सब-कमेटी बनाई थी।
इस कैबिनेट सब-कमेटी में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को सदस्य बनाया गया था। मंत्रियों की कमेटी गहलोत राज के जिलों को बरकरार रखने और कई जिलों को खत्म करने पर अपनी ​रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।