महंगी सब्जी ने बिगाड़ा मूंह का स्वाद : बरबट्टी 80 रुपए किलो तो हरी मिर्च 100 और टमाटर 80 रुपए किलो

0
31
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked https://khaskhabar.news/
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked

कोरबा।

बढ़ती गर्मी ने जिले की लोकल बाड़ियों से सब्जी की आवक बंद कर दी है। इस वजह से 80 फीसदी सब्जी दूसरे जिलों / राज्यो से आ रही है। ट्रांसपोर्टिंग का खर्चा ज्यादा होने की वजह से शहर में सब्जी रिकार्डतोड़ महंगी बिक रही है। बाजार में अभी मूंगा, बरबट्टी, अदरक समेत कई ऐसी सब्जियां ऐसी जिनकी कीमत 70 से 80 रुपए किलो तक पहुंच गई है।

खुले बाजार में टमाटर 70 से 90 रुपए किलो बिक रहा है। आलू-प्याज भी 35 से 40 रुपए किलो हो गया है। पिछले महीने आलू, प्याज और टमाटर 25 रुपए बिका है। हरा धनिया 60 से 80 और लहसुन 200 से 240 रुपए किलो चल रहा है। सब्जी की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर दिया है। थोक सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश शुरू होने के बाद कीमत और बढ़ेगी। क्योंकि बारिश में बाहर से गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच पाती हैं। इससे सप्लाई पर असर होगा।
जिले की थोक सब्जी मंडी के कारोबारियों ने बताया कि आसपास के जिलों में अभी जो सब्जी बिक रही है वो अन्य प्रदेशों से आ रही हैं। इस वजह से ट्रांसपोर्टिंग का खर्चा बढ़ गया है।