झारखंड के गढ़वा जिले में एक ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव के नजदीक हुआ। थाना प्रभारी आदित्य नायक ने बताया कि 12 लोग ऑटो रिक्शे में सवार होकर नगर उंटारी रेलवे स्टेशन जा रहे थे और उन्हें गुजरात जाने वाली ट्रेन पर सवार होना था। रास्ते में उनके ऑटो और विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के बीच टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुए सभी लोग घर से बाहर मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं। सभी पीड़ित मजदूरी करने के लिए ही गुजरात जा रहे थे। इन्हें जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस में सवार होकर गुजरात जाना था। इसी वजह से सभी लोग श्री वंशीधर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। गुजरात के जामनगर में इन्हें रोजगार की तलाश करनी थी, लेकिन उससे पहले ही इनका वाहन हादसे का शिकार हो गया।
Top 5 This Week
Related Posts
Previous article
Next article