महाकाल मंदिर में भस्म आरती के नाम पर श्रद्धालु से ठगी

मध्यप्रदेश

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भस्म आरती दर्शन की अनुमति दिलाने के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। आरोप है कि खाचरौद निवासी अर्जुन पिता ईश्वरलाल ने खुद को महाकाल मंदिर का पुजारी बताकर उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु से 13 हजार 500 रुपये की ठगी की है। दर्शनार्थी ने इसकी शिकायत की है। जून को महाकाल दर्शन करने उज्जैन आए थे। यहां उनकी मुलाकात अर्जुन नाम के व्यक्ति से हुई। संबंधित ने दर्शनार्थी से भस्म आरती अनुमति दिलाने के लिए 13500 रुपये की मांग की। अर्जुन ने कहा कि वह भस्म आरती दर्शन की अनुमति कराएगा तथा होटल से उन्हें मंदिर तक लेकर जाएगा। सौदा पक्का होने के बाद श्रद्धालु ने अर्जुन को रुपये दे दिए, लेकिन सुबह फोन लगाने पर उसने कॉल रिसीव नहीं किया।

आरोपित उन्हें दर्शन कराने के लिए होटल पर भी लेने नहीं आया। मामले में चंदरसिंह ने पुलिस में शिकायत कर संबंधित पर कार्रवाई करने तथा रुपये वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। बता दें कि एक माह में दर्शनार्थियों के साथ ठगी का यह पांचवां मामला है। मंदिर प्रशासन ऐसे मामलों में रोक नहीं लगा पा रहा है। दर्शनार्थी लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं।