उत्तर बस्तर कांकेर । मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का दशम चरण आज से प्रारंभ हो गया है, जो 05 जुलाई 2024 तक चलेगा। इस अभियान के तहत् जिले के 120 ग्रामों में कुल 58 हजार 800 जनसंख्या में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा घर-घर जाकर सभी व्यक्तियों का खून जांच किया जाएगा। पॉजिटिव पाये जाने पर तत्कात उपचार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे की उपस्थिति में आज विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटकर्रा के उप स्वास्थ्य केन्द्र बांसकुण्ड में अभियान का शुभारम्भ किया गया।