शुष्क दिवस पर बार से शराब बिक्री की सूचना पर की गई कार्यवाही

0
24
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked https://khaskhabar.news/
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked

कोरबा 05 जूून I लोकसभा निर्वाचन 2024 मतगणना दिनांक 04 जून 2024 को कलेक्टर कोरबा द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया था। उक्त दिवस को एफएल-3 होटल बार रितुराज जमनीपाली में षराब बिक्री करने की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अजीत वसंत एवं श्री सौरभ बख्शी सहायक आयुक्त आबकारी कोरबा के निर्देशन में आबकारी/पुलिस विभाग द्वारा आकस्मिक दबिश देने पर शिकायत सही पाए जाने पर एफएल-3 होटल बार रितुराज के विरूद्ध विभागीय प्रकरण दर्ज कर आरोप पत्र दिया गया है।