सीसीटीवी कैमरे के सामने संबंध नहीं बनाए तो पति ने पीटा, FIR दर्ज

मध्यप्रदेश

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर निर्ममता से उसकी पिटाई करने और लहूलुहान करने का आरोप लगाया। महिला के मुताबिक पति ने यह मारपीट इसलिए की क्योंकि उसने सीसीटीवी कैमरे के सामने उसके साथ संबंध बनाने से इंकार कर दिया था। महिला ने पिछोर पुलिस पर भी अभद्रता का आरोप लगाया है। हालांकि पिछोर पुलिस का कहना है कि महिला द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। महिला की शिकायत के आधार पर उसका मेडिकल तथा उपचार करवाने के उपरांत पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता विशाखा की शादी पिछोर निवासी शरद कोठारी से आठ साल पहले हुई थी। दोनों के बीच संबंध शादी के बाद से ही अच्छे नहीं रहे। इस कारण एक ओर जहां कोर्ट में केस चल रहा है, वहीं दूसरी ओर महिला ने पति के खिलाफ न्यायालय में भरण-पोषण का केस भी लगाया हुआ है। इसी क्रम में 13 मई 2024 को विशाखा कोर्ट में पेश हुई, तब कोर्ट के कहने पर वह पति के घर रहने आ गई।

विशाखा के अनुसार, पति ने घर में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। वह शुक्रवार की रात सीसीटीवी कैमरे के सामने उस पर संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। जब वह कैमरे के सामने संबंध बनाने को तैयार नहीं हुई, तो उसके साथ निर्ममता से मारपीट की गई और चेहरे व सिर पर पत्थर पटका गया।विशाखा का आरोप है कि जब वह थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन उसके साथ अभद्रता भी की। महिला शनिवार को मामले की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी पहुंची।