कोण्डागांव । अन्तर्राष्ट्रीय धुम्रपान दिवस पर शुक्रवार को डीएनके मैदान एवं विकास नगर स्टेडियम मैदान में बच्चों के लिए विशेष योगाभ्यास एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा डीएनके मैदान एवं विकास नगर स्टेडियम मैदान में विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों को धूम्रपान से होने वाली घातक बीमारियों की जानकारी देते हुए धूम्रपान, तम्बाकू के प्रयोग एवं मद्यपान से होने वाले घातक नकारात्मक परिणामों को बताते हुए तम्बाकू के प्रयोग, धूम्रपान एवं मद्यपान न करने की शपथ दिलाते हुए एवं विशेष योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान बच्चों को स्वयं को स्वस्थ रखने हेतु प्रतिदिन आवश्यक रूप से योगासन एवं प्राणायाम करने को प्रेरित करते हुए प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें स्वस्थ जीवन के लिए नियमित दिनचर्या एवं संयमित भोजन करने के संबंध में भी बताया गया। इस कार्यक्रम में उप संचालक समाज कल्याण विभाग ललिता लकड़ा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार, आरके जैन, योगा मास्टर ट्रेनर मोनिका पटेल एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।