लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 11 साल की बच्ची 11000 वोल्ट की बिजली लाइन के चपेट में आ गई। इस दौरान वह बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसके दोनों हाथ काटने पड़े। वहीं, परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के शिवम भट्ट के पास 11 साल की बच्ची नैना चौरसिया अपने माता-पिता और दो भाई-बहनों के साथ रहती है। घटना वाले दिन बच्ची पड़ोसी की छत पर कपड़े सुखाने गई थी। इस दौरान बच्ची छत के पास से गुजर रही 11000 वोल्ट की बिजली लाइन के चपेट में आ गई।