बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन 20 से 31 मई 2024 तक किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में जिले के छात्र-छात्राएं विभिन्न गतिविधियांे में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अंतर्गत डौंडी विकासखंड के 171 प्राथमिक शाला, 82 माध्यमिक शाला एवं 33 हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जनपद पंचायत डौंडी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.डी.मंडले ने विभिन्न स्कूलों में आयोजित समर कैंप का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया। जिसके अंतर्गत प्राथमिक शाला आड़ेझर में चित्रकला विधा का आयोजन किया गया था। जिसमें छात्रों को ग्राफ के माध्यम से अच्छी चित्रकारी करने का भी टिप्स बताया गया। जिसका आनंद शाला के बच्चों द्वारा पूरे मनोयोग से लिया गया। इस अवसर पर शिक्षक, संकुल समन्वयक तथा बीआरसीसी डौंडी उपस्थित रहे। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत डौण्डी एवं बीआरसीसी के द्वारा विद्यार्थियों को कंपास बॉक्स, रंगीन पेंसिल तथा ड्राइंग शीट आदि का भी वितरण किया गया।