रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 19 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट टुर्नामेंट का आयोजन 8 मई से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमें भाग ले रही है जिन्हे दो ग्रुप में विभाजित किया गया है।
प्रथम दिवस
ग्रुप ए का सातवां चार दिवसीय मैच 23-26 मई को कोरबा तथा सरगुजा के मध्य बी एस पी ग्रांउड, भिलाई में खेला जा रहा है। जिसमें कोरबा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
कोरबा ने अपनी पहली पारी में 53.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाये। जिसमें प्रभकिरत सिंह ने नाबाद 84 रनों का योगदान दिया। सरगुजा की ओर से नैवेघ गुप्ता ने 4 विकेट तथा अर्ष अनय ने 3 विकेट प्राप्त किये।
सरगुजा ने अपनी पहली पारी में 36 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिये हैं। कोरबा की ओर से अभिशेक तथा अभिसार ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
पहले दिन की समाप्ति तक कोरबा ने 157 रनों की बढत बना ली है।
ग्रुप ए का आठवां चार दिवसीय मैच 23-26 मई को बिलासपुर तथा महासमुंद के मध्य आर.डी.सी.ए. ग्राउंड, रायपुर में खेला गया। जिसमें बिलासपुर ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
महासमुंद अपनी पहली पारी में 24.4 ओवरों मेें 69 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। बिलासपुर की ओर से ओम वैश्णव ने 5 विकेट प्राप्त किये।पहले दिन की समाप्ति तक बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 37 ओवरों में 6 विकेट पर 264 रन बना लिये हैं। बिलासपुर की ओर से ओम वैश्णव ने 116 रन तथा उपेन्द्र कुमार यादव ने 96 रन बनाये। महासमुंद की ओर से जय प्रकाष पांडे ने 4 विकेट प्राप्त किये।पहले दिन की समाप्ति तक बिलासपुर ने 195 रनों की बढत बना ली है।ग्रुप बी का सातवां चार दिवसीय मैच 23-26 मई को कांकेर तथा प्लेट कंबाइंड के मध्य कांकेर ग्राउंड में खेला गया। जिसमें प्लेट कंबाइंड ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।कांकेर ने अपनी पहली पारी में 56.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाये। जिसमें जयंत यादव ने 33 रनों का योगदान दिया। प्लेट कंबाइंड की ओर से निखिल षर्मा ने 5 विकेट तथा आषीश कोरी ने 3 विकेट प्राप्त किये। प्लेट कंबाइंड ने अपनी पहली पारी में 31 ओवरों में 4 विकेट खोकर 92 रन बना लिये हैं। प्लेट कंबाइंड की ओर से उत्कर्श ठाकुर ने 40 रन बनाये। कांकेर की ओर से रोहन षराफ ने 4 विकेट प्राप्त किये।पहले दिन की समाप्ति तक कांकेर 51 रनों से आगे है। ग्रुप बी का आठवां चार दिवसीय मैच 23-26 मई को रायपुर तथा राजनांदगांव के मध्य दल्लीराजहरा में खेला गया। राजनांदगांव ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।राजनांदगांव ने अपनी पहली पारी में 82 ओवरों में 10 विकेट खोकर 205 रन बनाये। राजनांदगांव की ओर से युक्तिग्य वर्मा ने 50 रन तथा रुद्रांष तिवारी ने 45 रनों का योगदान दिया। वहीं रायपुर की ओर से फैज खान ने 4 विकेट तथा कृश्णा टांक ने 3 विकेट प्राप्त किये।पहले दिन की समाप्ति तक रायपुर ने अपनी पहली पारी में 9 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिये हैं।पहले दिन की समाप्ति तक राजनांदगांव 189 रनों से आगे है।