मॉर्निंग वाक पर निकले दंपति को ट्रैक्टर ने कुचला, दोनों की मौत…

छत्तीसगढ़ भिलाई

भिलाई । मार्निंग वाक पर निकले पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। नंदिनी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह बुधवार की सुबह पति-पत्नी अपने नाती के साथ मार्निंग वाक पर निकले थे। इस दौरान अहिवारा बाइपास पर ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर प्रीति साहू (48) ने दम तोड़ दिया वहीं अहिवारा शासकीय अस्पताल में आशा स्टूडियो के संचालक आसाराम साहू (55) की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

नंदिनी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि आज सुबह 6 बजे के करीब नंदिनी बाईपास पर आशा स्टूडियो के संचालक आसाराम साहू अपनी पत्नी प्रीति साहू और नाती के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान खाद से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली का सड़क से गुजरने के दौरान ट्रैक्टर एवं ट्राली को जोडऩे वाला ज्वाइंटर निकल गया जिससे ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर असंतुलित हुआ और सड़क किनारे चल रहे दंपत्ति को कुचलता आगे बढ़ गया। इस दौरान महिला ने गोद में पकड़े अपने नाती को दूर फेंक दिया जिससे वह ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गया परंतु दम्पत्ति को गंभीर स्थिति में अहिवारा शासकीय अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि आसाराम साहू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। नंदिनी पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।