बैंकॉक । एशियाई रिले चैम्पियनशिप में भारतीय मिश्रित रिले टीम ने राष्ट्रीय कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया। बावजूद इसके मोहम्मद अजमल, ज्योतिका श्री दांडी, अमोज जैकब और शुभा वेंकटेशन की चौकड़ी पेरिस ओलंपिक का टिकट पाने से रह गई। भारतीय टीम ने तीन मिनट 14.12 सेकेंड का समय निकाला और हांगझोऊ एशियाई खेलों में बनाए गए 3.14.34 मिनट के अपने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। यहां भारतीय टीम ने रजत जीता था।
श्रीलंका ने तीन मिनट 17 सेकेंड के साथ रजत और वियतनाम ने तीन मिनट 18.45 सेकेंड के साथ कांस्य जीता। इस प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम रैकिंग में 23वें से 21वें स्थान पर आ गई है। हालांकि, पेरिस के टिकट के लिए भारत को शीर्ष 16 में आना जरूरी है। नासाउ (बहामास) में हुई विश्व रिले एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 14 टीमें पेरिस का टिकट हासिल कर चुकी हैं। 15वां और 16वां स्थान रैंकिंग के आधार पर दिया जाएगा। इस वक्त चेक रिपब्लिक (3.11.98) और इटली (3.13.56) 15वें और 16वें स्थान पर हैं। भारत को यहां इटली के समय के पीछे छोड़ना था।
विश्व रिले एथलेटिक्स में भारत की पुरुष और महिला 400 मीटर रिले टीम ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया, लेकिन मिश्रित रिले टीम ने हीट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। दूसरे दौर में राजेश रमेश के चोटिल होने के कारण मिश्रित रिले टीम ने हिस्सा नहीं लिया था। ओलंपिक क्वालिफाइंग की अंतिम तिथि 30 जून है। एथलेटिक महासंघ अब मिश्रित रिले टीम को अन्य अंतरराष्ट्रीय कंपटीशनों में उतारकर पेरिस का टिकट दिलाने की कोशिश करेगा।