गुरुर वन परिक्षेत्र में पहुंचा दंतैल हाथी

छत्तीसगढ़ बालोद

बालोद । छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले में  दंतैल हाथी से हड़कंप मचा हुआ है। गुरुर वन परिक्षेत्र के धानापुरी परिसर में एक दंतैल हाथी की मौजूदगी पाई गई है। जंगली हाथी ने गांव में जमकर उत्‍पात मचाया। वहीं खेतों में पहुंचकर फसलों को भी बर्बाद किया। वन विभाग ने गांव के लोगों को जंगलों में न जाने और देर शाम घर से बाहर न निकलने की भी समझाइश दे रहा है।

गावों में मुनादी कराकर हाथी विचरण क्षेत्र से रात में सफर न करने, सतर्क रहने, एक दूसरे को सचेत करने, हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देने की भी समझाइश दी है। गुरुर वन परिक्षेत्र में हाथी के आने से धानापुरी, ओडेनाडीह, नगबेल, गोटाटोला, कंकालिन, रूपुटोला, हितेकसा, नंगझर, मंगचुवा, करियाटोला, नाहंदा, कोसमी, पेटेचुवा गांव में अलर्ट जारी किया गया है।