रेलवे ने शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटना के लिए सीएसईबी को ठहराया जिम्मेदार, कहा…

छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर । मुंबई-हावड़ा मार्ग पर रविवार सुबह रायपुर-उरकुरा के बीच उस वक़्त बड़ा हादसा टल गया जब शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस पर ट्रैक किनारे मौजूद एक पोल गिरा गया। इस दौरान ट्रेन चल रही थी। वही पोल की चपेट में आकर छह लोग घायल भी हो गए, जिनका इलाज जारी है। वहीं रेलवे के डीआरएम ने इस पूरी घटना के जांच के निर्देश दे दिए हैं।

अब इस मामले में रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है कि जिस पोल से यह हादसा हुआ है वह रेलवे का नहीं सीएसईबी का था। रेलवे ने बताया कि यह कार्य छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा अवैध रूप से किया गया और सुरक्षा से समझौता किया गया। रेलवे ने सभी आवश्यक कार्रवाई की है और सभी घायल सुरक्षित हैं।