स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

राष्ट्रीय

अनुपपुर । शहडोल संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद तथा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं । स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पवित्र नगरी अमरकंटक के विभिन्न सरोवरों सहित नगरीय क्षेत्र के प्रमुख व रहवासी क्षेत्र में साफ- सफाई, नालियों की सफाई अमरकंटक स्थित सरोवरों की स्वच्छता के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है । जिसमें नगरीय निकाय की टीम के साथ ही स्थानीयजन, स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं आदि लोगों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है जिले के विभिन्न नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष कार्य किए जा रहे हैं प्रातः काल से ही नगरीय क्षेत्र में साफ सफाई अमले के द्वारा प्रारंभ कर दी जाती है तथा आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर उन्हें स्वच्छता के लिए सहयोग देने प्रेरित भी किया जा रहा है कचरा निपटान के संबंध में नागरिकों को जानकारी देने के साथ ही कचरा गाड़ियों में समय पर कचरे का निष्पादन करने के संबंध में अवगत कराया जा रहा है जिले के नगरीय निकाय अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, बनगंवा, बिजुरी आदि क्षेत्रों में स्वच्छता के कार्य किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के द्वारा स्वच्छता की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है तथा स्वच्छता गतिविधियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए जा रहे हैं इसके परिणाम स्वरूप नगरीय निकाय की पूरी टीम सक्रियता से मैदानी क्षेत्रों में स्वच्छता की गतिविधि में संलग्न दिखाई पड़ती है। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रतिदिन स्वच्छता गतिविधियों तथा नगर सेवा अभियान की मैदानी भ्रमण कर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अभियान के क्रियान्वयन के लिए दिए गए निर्देश का पालन सुनिश्चित हो।