कलेक्टर, एसपी ने जिले के मतदान केंद्रों की व्यवस्था का लिया जायजा

छत्तीसगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । मतदान दिवस पर  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, एसपी पुष्कर शर्मा, स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, एआरओ सह एसडीएम वासु जैन ने सारंगढ़ शहरी के स्वामी आत्मानंद विद्यालय मतदान केंद्र, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नगरपालिका मतदान केंद्र का अवलोकन किया। इसी प्रकार बरमकेला शहर के मतदान केन्द्र, ग्राम पंचायत डभरा, लोधिया और चांटीपाली के मतदान केंद्रों का अवलोकन किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने दानसरा और कोसीर उप तहसील के मतदान केंद्र का अवलोकन किया।

बिलाईगढ़ क्षेत्र में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, एसपी पुष्कर शर्मा, स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने सरसीवा, भटगांव, सलिहाघाट और कोदवा के मतदान केन्द्र का अवलोकन किया। कलेक्टर ने इस दौरान सभी मतदान दल के कार्यों का अवलोकन किया। सभी  दल कर्मी को उनके द्वारा मतदान किया गया कि नहीं पूछे। इसके साथ ही कलेक्टर ने सलिहा घाट के मितानिन को दवा को छांव में रखने की सलाह दी। इस प्रकार सुबह 7.30 से लेकर शाम 4.30 बजे तक पूरे जिले में मतदान व्यवस्था का जायजा  कलेक्टर और एसपी की टीम ने किया।