BIG BREAKING: 100 स्कूलों में बम की धमकी, गृह मंत्रालय बोला- अफवाह से घबराने की जरूरत नहीं

राष्ट्रीय

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और नोएडा के 100 से अधिक स्कूलों में ईमेल से बम की धमकी दी गई। इसके बाद सनसनी फैल गई। दिल्ली पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ते ने मोर्चा संभाला। बच्चों को तत्काल घर भेज दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी बयान जारी कर दिया है। सरकार के मुताबिक, स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा जाना अफवाह नजर आ रही है। इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। जांच एजेंसियां जरूरी कदम उठा रही हैं।

दिल्ली के कई स्कूल में धमकी भरा ईमेल मिला है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि स्कूलों को खाली करवा लिया गया है।जिन स्कूलों में परीक्षाएं हो रही थीं, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है। इस बीच, पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला है, उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की द्वारका और वसंत कुंज इकाई, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल शामिल है। डीपीएस नोएडा को भी इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल आया है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा की प्रिंसिपल कामिनी ने बताया, ‘हमें बम के बारे में एक मेल मिला। हमारे पास बच्चे हैं, इसलिए हम जोखिम नहीं ले सकते। हमने पुलिस को सूचित किया। माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और छात्रों को भेज दिया गया है।