बिलासपुर।
जनकल्याण के दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर ज़िले के सरकंडा क्षेत्र में एक 05 वर्षीय बलिका गंगा कॉलोनी रोते हुए इधर उधर भटक रही है , घटना की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन डायल 112 टीम 06 मिनट के भीतर मौक़े पर पहुची , जहां मासूम पाँच साल की बच्ची बहुत परेशान, डरी सहमी सी थी और लगातार रो रही थी , जिसे नाम पता पूछने पर वह कुछ नहीं बता पा रही थी टीम द्वारा बच्ची को शांत कराया गया एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची को 112 वाहन में बैठा कर बारीकी से तस्दीक़ किया गया। पूछताछ की कड़ी में पास के गार्डन में खेल रहे बच्चों को बुलाकर पूछने पर बच्चो द्वारा बच्ची को पहचान लिया गया एवं सोनगंगा कॉलोनी सरकंडा में बच्ची का घर होना बताया। 112 की टीम बिना देर किए बच्ची के घर पहुँची एवं उसे उसके माता-पिता व परिजनों को सुपुर्द कर अच्छे से रखने की सख्त हिदायत दी गई ।अपनी बिटिया को सकुशल पा कर माता-पिता व परिजनों के चेहरे पर मुस्कान वापस आई। उन्होंने बिलासपुर पुलिस एवं डॉयल-112 को उनके इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।