छिन्दवाडा । कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आज उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जिले के विकासखंड मोहखेड के ग्राम लिंगा में कृषक सीताराम पिता आपाजी राउत के खेत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मूँग क्लस्टर प्रदर्शन का अवलोकन किया गया। इस दौरान सहायक संचालक कृषि दीपक चौरसिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डी.एस.घाघरे, जिला परामर्शदाता एनएफएसएम चेतनानंद कावले, तकनीकी सहायक अश्विनी गुप्ता, श्रीमती मधुवेन, प्रिया कराडे, पंकज पराडकर, सेवंती चौकसे और दिनेश धुर्वे उपस्थित थे।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि कृषक श्री सीताराम राउत द्वारा नवाचार के रूप में मार्च माह के द्वितीय पखवाड़े में मूँग फसल की बोनी की गई और मिनी स्प्रिंकलर द्वारा फसल की सिंचाई की गई। कृषक ने बताया कि मूँग फसल में मिनी स्प्रिंकलर से सिंचाई करने पर कम पानी में अधिक क्षेत्रफल की सिंचाई हो रही है और फसल की स्थिति बहुत अच्छी है जिससे अच्छा उत्पादन प्राप्त होने की संभावना है।