एनएसजी के डीजी बने आईपीएस नलिन प्रभात

राष्ट्रीय

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने देश की सबसे बड़ी कमांडो फोर्स नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के चीफ को बदल दिया है। जेड कैटेगरी की सुरक्षा में जो ब्लैक कैट कमांडो नजर आते हैं, वे भी इसी फोर्स का हिस्सा हैं। आंध्रप्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस नलिन प्रभात को एनएसजी का नया डायरेक्टर जनरल (डीजी) बनाया गया है।

आईपीएस नलिन प्रभात अभी केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में एडिशनल डीजी का पद संभाल रहे हैं। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इस आशय का आदेश शनिवार की रात जारी कर दिया था। आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आईपीएस नलिन प्रभात को एनएसजी के डीजी के रूप में अगस्त 2028 तक नियुक्त करने की मंजूरी दी है। इसी तारीख को आईपीएस नलिन प्रभात रिटायर भी हो जाएंगे।