लोकसभा क्षेत्र कांकेर के स्ट्रांग रूम का बस्तर कमिश्नर और आईजी ने किया निरीक्षण

कांकेर छत्तीसगढ़

उत्तर बस्तर कांकेर । लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों का जायजा लेने बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े और आईजी सुंदरराज पी. ने आज लोकसभा क्षेत्र कांकेर के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव में स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने अंतागढ़, कांकेर और भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था की जानकारी देते हुए स्ट्रांग रूम की अन्य व्यवस्थाओं, सुरक्षा, मतगणना स्थल, दलों की रवानगी, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था से भी अवगत कराया। कमिश्नर  धावड़े ने गर्मी को देखते मतदान सामग्री की वितरण व्यवस्था में मतदान कर्मियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

आईजी सुंदरराज ने पुलिस सेक्टर अधिकारी की तैनाती के साथ मतदान दलों की सुरक्षा के संबंध में पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला से चर्चा कर बेहतर क्रियान्वयन के लिए सराहना की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कांकेर अरुण वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।