महासमुंद । आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए 25 लीटर हाथभट्टी शराब और 340 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किए हैं। इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।
आबकारी टीम पिथौरा द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर सोमवार को ग्राम सरगतोरा थाना पिथौरा के नाला किनारे में अवैध हाथभट्टी महुआ शराब के निर्माण पर कार्यवाही करने दबिश देने पर गांव से दूर नाला किनारे में दो प्लास्टिकजरिकेनो में लगभग 25 लीटर हाथभट्टी शराब कीमत 5000 रुपए और अलग अलग स्थानों में रखे 13 प्लास्टिक डिब्बों में 340 किलोग्राम महुआ लाहन कीमत 17000 रुपए कुल बाजार मूल्य 22000 रुपए जब्त किया गया। वहीं महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। उक्त सामग्री के स्वामित्व के संबंध में पतासाजी किए जाने पर कुछ पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया एवं अज्ञात आरोपियों के संबंध में पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही के दौरान आबकारी मुख्य आरक्षक कुंज राम धुव्र, नगर सैनिक और अन्य आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे।