रायगढ़।
जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल थाना क्षेत्र के खर्रा में फिर एक ग्रामीण को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया। हादसे की खबर मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर कानूनी कार्रवाई में जुट गए है। जानकारी के मुताबिक ग्राम खर्रा के प्रतिष्ठित कृषक जनक राम साहू उप सरपंच साहेबलाल के पिता का तड़के सुबह 5 बजे अपने खेत की तरफ जा रहा था। तभी अचानक उसका सामना हाथी से हो गया । जनक राम बुजुर्ग होने की वजह से भाग नही पाया। जिससे हाथी ने जनक राम साहू को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के बाद वन विभाग और छाल पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद है। छाल पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गई। धरमजयगढ़ वन मंडल में 105 हाथी लगातार संवेदनशील तथा आबादी वाले इलाके में आमद दे रहे है। इसी क्षेत्र में बीते दिन जन,फसल,प्लांटेंशन,मकान, धान के बोरी खाने के 234 नुकसान का प्रकरण भी सामने आ चुका है। हाथियो के आवागमन से ग्रामीणों में भय का माहौल बना है।