माड़पाल में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

छत्तीसगढ़ जगदलपुर

जगदलपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जगदलपुर विकासखण्ड के माड़पाल में महिला स्व-सहायता समूहों की दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और स्लोगन-नारे के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता रथ के जरिये भी ग्राम पंचायत माड़पाल के विभिन्न वार्डों में उद्घोषणा कर मतदाताओं को मतदान में व्यापक सहभागिता निभाने का आव्हान किया गया।वहीं जगदलपुर के धरमपुरा में संचालित ज्ञानगुड़ी तथा लाला जगदलपुरी लायब्रेरी के युवाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरक सन्देश दिया। इस मौके पर उपस्थित सभी महिला समूहों की दीदियों और युवाओं द्वारा देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में पूर्ण आस्था रखते हुए भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धर्म,जाति,वर्ग,क्षेत्र एवं भाषा से भेदभाव किये बगैर तथा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली गई। इस दौरान ग्राम पंचायत माड़पाल में महिला समूहों की दीदियां एवं पंचायत सचिव,रोजगार सहायक,स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं और ज्ञानगुड़ी एवं लाला जगदलपुरी लायब्रेरी के युवा मौजूद थे।