उमरिया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में उमरिया अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान मेरा अधिकार पर्व जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मनाया गया । इस अवसर पर मतदान केन्द्रों में रंगोली, जागरूकता रैली, दीप प्रज्जवलन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करनें का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर पालिका परिषद पाली, ग्राम पंचायत झांपी, ग्राम पंचायत गौरइया, पाली महाविद्यालय, मतदान केन्द्रत 49 एवं 50 मझगवां, मतदान केन्द्रर क्रमांक 272 मलियागुडा, ग्राम भडारी ग्राम पंचायत पतौर, ग्राम महुरा, ग्राम कोहका 82, ग्राम शाहपुर, ग्राम धूपखडा, ग्राम मलहदू, ग्राम बंधवाखुर्द, मतदान केंद्र गंजरहा, मतदान केंद्र 314 डिडवरिया, ग्राम पिपरीटोला, ग्राम सेमरी ग्राम चिरूहला सहित अन्य मतदान केन्द्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया कि लोकसभा निर्वाचन के पर्व में सभी को मतदान के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है । ग्राम के समस्त मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। ग्राम की महिलाएं, बुजुर्ग, युवा साथी स्वयं तो मतदान करें ही साथ ही आस पडोस, रिश्तेदार, ईष्ट मित्रों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र में भारत के संविधान द्वारा दिये गये मतदान के अधिकार का सभी मतदाता उपयोग अवश्य करें। ऐसा करके जहां हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेगे वहीं भारतीय प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में अपनी आस्था भी व्यक्त कर सकेंगें।