नमन की देवी भक्तों से अपील
कोरबा ।
हसदेव नदी तट विराजित मां सर्वमंगला का दरबार में चैत्र नवरात्रि को लेकर सजा हुआ है । देवी भक्त दूर-दूर से मां के चरणों में अर्जी देने पहुंच रहे हैं । इस साल भी हजारों की संख्या में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं ।रात के वक्त लाइटिंग की वजह से मंदिर परिसर रोशनी से नहाया हुआ नजर आता है ।जिसकी छटा देखते ही बना पड़ती है । हर रोज श्रद्धालुओं के द्वारा भोग भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।
मंदिर पहुंचने वाले भक्तों के लिए प्रबंधन समिति के द्वारा विशेष इंतजाम किया गया , किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल की चाक चौबंद व्यवस्था परिसर में की गई है ।
प्रशासन ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए सर्वमंगला _कनकी बायपास मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है ,ताकि भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानियों का सामना न करना पड़े ।राजपुरोहित नमन पांडे ने भक्तों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में देवी दर्शन कर जीवन को धन्य बनावे।