जिले के आस्था केन्द्रो में से एक कोरबा-चांपा मार्ग में पहाड़ ऊपर मां मड़वारानी के मंदिर में नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ देखी जा रही है। नवरात्र के छटवें दिन मां मड़वारानी मंदिर में नवदुर्गा का छठा रूप स्कन्द माता की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की रेलमपेल भीड़ देखी गई। मां मड़वारानी में दर्शनार्थियों से पूरा सड़क जाम हो गया, जिससे आवागमन में काफी परेशानी हुई।
जाम क्लीयर करने में पुलिस को भरी दोपहरी में पसीना बहाना पड़ा। घंटों मशक्कत के बाद पुलिस को जाम हटाने में सफलता मिली और सभी श्रद्धालुओं के लाईन में खड़े होकर दर्शन करने की अपील की गई, ताकि सड़क में वाहनों की आवाजाही सुगम हो सके।
जिले के प्रमुख शक्ति मंदिरों में एक मां मड़वारानी मंदिर का भी कीर्तिमान है। यहां ऊपर और नीचे दोनों मंदिरों में लोगों की खासी भीड़ रहती है। मड़वारनी के ऊपर मंदिर में पहुंचना अब आसान हो गया है, क्योंकि आधे से अधिक दूरी तक सीढ़ी बन गई है। ऊपर में भी रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और मां का दर्शन कर रहे हैं। यहां भी रोजाना आध्यात्मिक प्रवृत्ति के उद्योगपति से लेकर आम नागरिक भोग भंडारा भी दे रहे हैं।