मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए जरूरी निर्देश

कांकेर छत्तीसगढ़

उत्तर बस्तर कांकेर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के दूसरे चरण में लोकसभा क्षेत्र कांकेर में आगामी 26 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व में जिले के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच करेंगे। इसके तहत मतदान शांतिपूर्ण, निर्विघ्न व निष्पक्षता से सम्पन्न हो, इसके लिए आज मतदान अधिकारियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में कांकेर के नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेंट माइकल स्कूल और जेपी इंटरनेशनल स्कूल में मतदान अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने इन प्रशिक्षण केन्द्रों में जाकर मतदान अधिकारियों से मतदान से संबंधित सवाल पूछे। उन्होंने मॉक पोल, अभिकर्ता की नियुक्ति, ईडीसी का उपयोग, वास्तविक मतदान, ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट को कनेक्ट व ऑपरेट करने, प्रत्येक दो घण्टे में दी जाने वाली मतदान प्रतिशत की जानकारी से संबंधित अनेक जरूरी सवाल मतदान अधिकारियों से पूछे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह साफ तौर पर कहा कि निर्वाचन के किसी प्रकार की चूक के दूरगामी और नकारात्मक परिणाम आते हैं। ऐसे संवेदनशील मामलों पर आयोग द्वारा संज्ञान में लेकर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ अविलम्ब अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाती है। अतः प्रशिक्षण के दौरान दी जाने वाली पीठासीन की डायरी व अन्य बुकलेट का अच्छे से अध्ययन करें, जिससे किसी भी स्थिति में आयोग द्वारा निर्धारित नियमानुसार अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें। साथ ही यह भी कहा कि किसी प्रकार की त्रुटि हो, उससे बेहतर होगा कि मास्टर ट्रेनर्स के अलावा अपने उच्चाधिकारी (सेक्टर अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी) से सम्पर्क कर अपनी शंकाओं का समाधान समय पर कर लें।